What's New

‘छह की उम्र से शुरू होती है औपचारिक शिक्षा; बच्चों के दाखिले में जल्दबाजी ‘लर्निंग डेफिसिट’ पैदा न कर दे’

This article was written by Dr Rukmini Banerji
The original article was published in Dainik Bhaskar

(https://dainik-b.in/wMGFXAZHnnb)

पहली कक्षा का पाठ्यक्रम छह साल के बच्चे के विकास, उसके पढ़ने के स्तर और उसकी मानसिकता ध्यान में रखकर बनाया गया है। छोटे बच्चों के लिए यह पाठ्यक्रम सही मायने में हजम करना बहुत मुश्किल होता है, जिस कारण इनकी अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाती है। इसी ‘लर्निंग डेफिसिट’ के साथ बच्चा अगली कक्षा में चला जाता है और उसकी पूरी शिक्षा के बढ़ते क्रम का यह अभाव उसके लिए तकलीफदेह होता है।

अधिक जानने के लिए पढ़ें डॉ रुक्मिणी बैनर्जी का पूरा कॉलम: छह की उम्र से शुरू होती है औपचारिक शिक्षा; बच्चों के दाखिले में जल्दबाजी ‘लर्निंग डेफिसिट’ पैदा न कर दे